ब्रेकिंग:

मड़ई में लगी आग, सो रहे वृद्ध की झुलसकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुन देव पुर गांव में रात को एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे मड़ई में सो रहे वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई। आग बुझने के बाद जब लोगों ने तलाश की तो वह मड़ई की राख में मृत हालत में पड़े मिले। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी 80 वर्षीय बरखू केवट पुत्र स्व. रामलाल केवट रात को भोजन कर अपनी रिहायशी मड़ई में सो रहे थे। परिजनों का कहना है कि रात को लगभग 12 बजे बिजली की शार्ट-सर्किट से मड़ई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटें उठने पर परिजन जग गए और शोर मचाते हुए घर में सो रहे बच्चों को आननफानन घर से उठाकर बाहर सुरक्षित स्थान पर लेकर चले गए, जबकि वृद्ध मड़ई में ही रह गए। इधर शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद परिवार के लोग जब वृद्ध को कहीं नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश करने पर वह मड़ई की राख में मृत हालत में पड़े मिले। वृद्ध के मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृत वृद्ध के एक पुत्री व दो पुत्र हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com