सुपौल : सुपौल जिले के भीमपुर थाना के पास एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक एक मजदूर को कुचल दिया। मजदूर की मौके पर मौत हो गई । उधर, ट्रक भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने nh57 को भी जाम कर दिया भीमपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी रामफल साह (40) अपनी पत्नी के साथ पानी से पाट निकालने जा रहा था। एनएच पर चलने के दौरान फारबिसगंज से सिमराही की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रामफल साह को कुचलते हुए सड़क किनारे पलट गया। रामफल की मौत मौके पर हो गई। साथ मे जा रही उसकी पत्नी भी मामूली रूप से घायल हो गई ।ट्रक का चालक भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, आक्रोशित लोगों ने एनएच पर शव को रखकर जाम कर दिया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर जाम समाप्त हुआ। लगभग एक घण्टे एनएच जाम रहने से दोनो साइड गाड़ी की लंबी लाईन लग गई । घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया । पत्नी लाखो देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
मजदूर को कुचलते हुए पलटा तेज रफ्तार ट्रक ,गुस्साएं लोगों ने जाम किया नेशनल हाईवे
Loading...