जालंधर: पंजाब के जालंधर से बड़ी वारदात अंजाम दी गई है। यहां करतारपुर में मंदिर में घुसकर पुजारी को तेजधार हथियारों से काट डाला गया। लोगों ने गंभीर रूप से घायल पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना सोमवार तड़के चार बजे की है। सुबह-सुबह लोगों को मंदिर से भजनों की बजाय चींखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुजारी को खून से लथपथ पाया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
वहीं शहर भर में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बाबा बालकनाथ मंदिर में पुजारी हर रोज पूजा के लिए 4 बजे मंदिर में आते हैं। आज भी वे आ रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि हमला किसने किया और क्यों किया। इसके लिए पुजारी के जानकारों, रिश्तेदारों, सेवादारों और परिवार जनों से पूछताछ की जा रही है। सुबह-सुबह लोगों को मंदिर से भजनों की बजाय चींखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुजारी को खून से लथपथ पाया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं शहर भर में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश की जा रही है।