अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तंज करते हुए रविवार को कहा कि मंत्रियों की संख्या तो बढ़ा दी गई है लेकिन कोरोना वैक्सीन की संख्या घट रही है।
राहुल गांधी ने ‘वैक्सीन कहां है’ हैश टैग के साथ ट्वीट कर सरकार से कहा, “मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन कि नहीं।”
राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि देश में हर दिन 88 लाख टीके लग रहे हैं। ऐसे में दिसंबर तक इस रफ्तार से महज 60 फीसदी आबादी को ही टीका लगाया जा सकेगा।