मंजू वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी नहीं, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना और कहा- यही तो है बेशर्मी भरा सुशासन
November 13, 2018
पटना : बिहार की समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई है। इसके चलते तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि यही तो बेशर्मी भरा सुशासन है।
13 साल से नीतीश जी Headline Management के ज़रिए बिहारवासियों और देशवासियों की आंखों में धूल झोंक रहे है। इनकी पूरी राजनीति कुर्सीयुक्त, सिद्धांतहीन और विचारहीन है। हर सुनवाई पर माननीय सुप्रीम कोर्ट इन्हें लताड़ रहा है और ये हंस रहे है। शर्मनाक। गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट के तहत समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इसके चलते मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सरेंडर कर दिया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए मंजू वर्मा की गिरफ्तारी ना होने पर बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई है। इसके चलते तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि यही तो बेशर्मी भरा सुशासन है। वारंट जारी होने के बाद अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।