ब्रेकिंग:

मंगल पर नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने पहली बार 21 फुट की तय की दूरी

हाल में मंगल की सतह पर उतरे नासा के रोवर ने इस सप्ताह लाल ग्रह पर अपने पहले प्रायोगिक मुहिम में 21 फुट की दूरी तय की। मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशने की मुहिम के तहत पर्सेवियरेंस रोवर ग्रह की सतह पर उतरने के दो सप्ताह बाद अपने स्थान से कुछ दूर चला।

रोवर शुक्रवार को आगे और पीछे चला। यह प्रक्रिया करीब 33 मिनट बेहद सुगमता से चली। कैलिफोर्निया के पासाडेना में नासा के जेट प्रणोदक प्रयोगशाला ने एक संवाददाता सम्म्मेलन में इस घटना की तस्वीरें साझा कीं।

इंजीनियर अनास जराफियान ने कहा, ”रोवर के चलने और उसके पहियों के निशान देखकर मैं बहुत खुश हूं।” उन्होंने कहा, ”अभियान में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।” जितनी जल्दी पर्सेवियरेंस पर सिस्टम का नियंत्रण पूरा होगा, रोवर एक प्राचीन नदी के डेल्टा के लिए आगे बढ़ेगा और धरती पर लौटने से पहले वहां से चट्टानें एकत्र करेगा।

Loading...

Check Also

बांग्लादेश में अदालत ने शेख हसीना पर हमला प्रकरण में खालिदा के बेटे समेत सभी आरोपियों को बरी किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ढाका / नई दिल्ली : बांग्लादेश में ढाका उच्च न्यायालय ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com