ब्रेकिंग:

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सिंचाई विभाग का इंजीनियर सस्‍पेंड, एसडीएम की दो वेतनवृद्धि रोकी

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लघु सिंचाई खण्ड-अलीगढ़ के अधिशासी अभियंता को निलम्बित करते हुए फर्रुखाबाद के तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में गंभीर अनियमितता / कदाचार के दोषी तत्कालीन उपजिलाधिकारी (वर्तमान में उपजिलाधिकारी, उन्नाव), प्रयागराज की दो वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दित करने के आदेश दिए हैं।

मनरेगा के तहत कामों की प्रगति बहुत ज्यादा खराब होने और उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोपों पर अलीगढ़ के अधिशासी अभियंता को निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग, लखनऊ से सम्बद्ध हैं।

2015 – 16 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाद्यान्न आपूर्ति बिना टेण्डर के करने में दोषी पाए जाने पर फर्रुखाबाद में कड़ी कार्रवाई करते हुए वहां के तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, डायट-रजलामई के तत्कालीन प्राचार्य और कोषागार के एक लेखाकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

केजीबीवी में टेण्डर से ही सामान की आपूर्ति होती है। सतर्कता अधिष्ठान- कानपुर ने इसकी जांच की और इस आधार पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com