ब्रेकिंग:

भुंगरु प्रणाली से सुधरेगा भू-जल स्तर

राहुल यादव, लखनऊः गन्ना एवं चीनी के आयुक्त संजय आर . भूसरेड्डी ने गन्ने की खेती हेतु पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्षा जल को हारवेस्टिंग कर भू – जल स्तर को रिचार्ज करने हेतु उ.प्र . गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के उपकेन्द्रों गन्ना शोध केन्द्र अमहट , सुल्तानपुर तथा कटयां सादात , गाजीपुर में ट्रायल के तौर पर “ भुंगरु प्रणाली ” की स्थापना कराने हेतु निर्देश जारी किये हैं । 

 संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि यह पद्धति परम्परागत रूप में गुजरात के कई क्षेत्रों में प्रचलित है । यह पद्धति प्रायः उन क्षेत्रों के लिए बहुत उपयोगी है जहां वर्षा का पानी , ऊसर प्रभावी क्षेत्रों में हार्डपैन बन जाने अथवा ढलान वाले क्षेत्रों में रिचार्ज नहीं हो पाने के कारण बहाव के माध्यम हो जाता है । वाटर हारवेस्टिंग के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए उ.प्र . गन्ना शोध परिषद को निर्देशित किया है कि गन्ना शोध केन्द्र अमहट , सुल्तानपुर तथा कटयां सादात , गाजीपुर में ट्रायल के तौर पर ‘ भुंगरु प्रणाली ‘ की स्थापना की जाये जिससे प्राप्त परिणामों के आधार पर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इस प्रणाली का प्रयोग कर प्रदेश के गन्ना किसानों को लाभान्वित किया जा सके । इस तकनीक के प्रयोग से वर्षा जल का भरपूर उपयोग होगा तथा गिरते भू -जल स्तर को भी रोकने में सहायता मिलेगी । 
बताते चलें कि “ भुंगरू ‘ एक जल सरंक्षण तकनीक है । इस तकनीक में कंक्रीट का घेरा बनाकर उसके बीच एक 10 से 15 फीट की पाइप भूमि में डाल दी जाती है जिसके माध्यम से वर्षा के दिनों में वर्षा का पानी इकट्ठा होकर भूमि में रिचार्ज हो जाता है । किसान आवश्यकता पड़ने पर उस पानी को मोटर पम्प से बाहर निकालकर सिंचाई कर सकते हैं । ये तकनीकी मानसून के दौरान होने वाले पानी के नुकसान को भी बचाती है । 

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com