लखनऊ। भीषण गर्मी में लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह प्याऊ लगनी शुरु हो गई है। लखनऊ के जानकी पुरम निवासी राजीव कपूर, भारतीय स्टेट बैंक से 2011 में रिटायर होने के बाद से जंनसेवा के कामों में अपना योगदान दे रहें हैं, भीषण र्गमी के मौसम में उन्होंने अपने एरिया में जल और पर्साद वित्रन की सेवा प्रारम्भ की है, समाजसेवी संस्थाओं व धर्मपरायण लोगों ने प्याऊ की व्यवस्था की है। लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिले, इसके लिए मटकों की व्यवस्था की गई है। एक प्याऊ पर दस से बीस तक मटके रखे गए हैं। मटकों के नीचे रेत भी बिछाई गई है।ताकि पानी ठंडा रहे। इन मटकों को सुबह व शाम को भरा जाता है। इन प्याऊ पर पानी पिलाने के लिए कहीं-कहीं सेवादार की भी व्यवस्था है। कहीं स्वयंसेवा का भी सहारा लेना होता है। ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है, जो रात में पानी पिलाने की लुटिया को भी चुरा कर ले जाते हैं। स्टील की टंकी वाली प्याऊ व कहीं-कहीं वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। प्याऊ लगाने का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। आने वाले दिनों में प्याऊ की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। लखनऊ के जानकी पुरम निवासी राजीव कपूर, भारतीय स्टेट बैंक से 2011 में रिटायर होने के बाद से जंनसेवा के कामों में अपना योगदान दे रहें हैं।
भीषण गर्मी में लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने को प्याऊ लगाया
Loading...