ब्रेकिंग:

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने वाराणसी में किया रोड शो, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया भाग

वाराणसी: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में आज यहां पर रोड शो आयोजित किया गया। इस रोड शो में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। रोड शो जय भीम, जय चंद्रशेखर के नारों के बीच नदेसर क्षेत्र से निकला। इससे पहले चंद्रशेखर ने डॉ. भीमराम आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। चंद्रशेखर के इस रोड शो की अनुमति कल मिली थी। रोड शो में एक चार पहिया वाहन, नौ दो पहिया वाहन के साथ पांच सौ लोग शामिल हो सकेंगे। चंद्रशेखर रविदास मंदिर में मत्था टेक चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। तीन दिन पहले भीम आर्मी की ओर से कलेक्ट्रेट से लंका के रविदास मंदिर तक रोड शो के लिए आवेदन किया गया था।

भीम आर्मी का रोड शो शुरु हुआ तो कार्यकर्ताओं का हुजूम सडकों पर उमड़ पड़ा। रोड शो से पूर्व कचहरी स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर चंद्रशेखर ने माल्यार्पण किया तो कार्यकर्ताओं ने भी जय भीम जिंदाबाद का नारा बुलंद कर उत्साहवर्धन किया। वाराणसी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की जुटान देर रात से ही होने लगी थी वहीं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं का हुजूम सुबह से ही वाराणसी पहुंचने लगा तो प्रशासन के माथे पर भी बल आने लगा। हालांकि प्रशासन की टीम सक्रियता से सुरक्षा व्सवस्था में लगी हुई है।  भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को काफी जद्दोजद के बाद कल रात जिला प्रशासन ने बनारस में रोड शो की अनुमति दे दी। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी नगर कार्यालय में रोड शो करने की अनुमति मांगी थी। पुलिस और एलआइयू की रिपोर्ट पर आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने की शर्त पर अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह ने अनुमति दे दी है।एडीएम सिटी ने बताया अधिसूचना जारी होने के साथ जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

ऐसे में किसी भी पार्टी या दल को सभा और रोड शो के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद को कलेक्ट्रेट से कचहरी, मरीमाई मंदिर, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर, लंका होते हुए संत रविदास मंदिर तक रोड शो की अनुमति दी गई है। रोड में एक चार और नौ दो पहिया तथा 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। रोड शो पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की पूरी नजर होगी। आचार संहिता का उल्लंघन होने पर भीम आर्मी को नोटिस जारी की गई है। क्षेत्र में पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।चर्चा है भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को विपक्ष का समर्थन मिल सकता है। और सहारनपुर जातीय हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर यहां से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के साझा प्रत्याशी हो सकते हैं। इन संभावना के बीच चंद्रशेखर ने राजनीतिक दल के बैनर पर चुनाव लडने से इनकार किया है। चंद्रशेखर ने बताया कि धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दल समर्थन कर सकते हैं। फिलहाल 30 मार्च को कलेक्ट्रेट से रोड शो कर रविदास मंदिर में जाऊंगा और वहां आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत करूंगा। एडीएम सिटी विनय कुमार ने बताया कि रोड शो की अनुमति सशर्त दी गई है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com