ब्रेकिंग:

भिवंडी सीट से मिला सुरेश तावड़े को टिकट, कांग्रेस पार्षद हुए नाराज विरोध जताते हुए दी चेतावनी

नई दिल्ली: भिवंडी निजामपुर शहर में कांग्रेस के 40 से अधिक पार्षदों ने सोमवार को पूर्व सांसद सुरेश तावड़े को ठाणे जिले में भिवंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने का खुलकर विरोध किया. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षदों के एक वर्ग ने कहा कि पार्टी को भिवंडी से तावड़े को टिकट देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. भिवंडी यहां पास का पावरलूम (बिजली से चले वाला करघा) शहर है जहां अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी रहती है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका (बीएनएमसी) से इस्तीफा दे देंगे. नाराज पार्षदों का प्रतिनिधित्व कर रहे.

इब्राहिम वली मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि तावड़े पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और इसलिए कांग्रेस को बीते लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. तावड़े इस पर टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षदों के एक वर्ग ने कहा कि पार्टी को भिवंडी से तावड़े को टिकट देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. भिवंडी यहां पास का पावरलूम (बिजली से चले वाला करघा) शहर है जहां अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी रहती है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका (बीएनएमसी) से इस्तीफा दे देंगे.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश जी के नेतृत्व में देश का भरोसा बढ़ा है : धर्मेंद्र यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भिवंडी।समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के समर्थन में आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com