सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। गांवो मे खुशियाली लाने तथा शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिये महात्मा गांधी की नई तालीम का सहारा लिया जा रहा है ।भारत सरकार के मानव संशाधन मन्त्रालय की पहल पर इरम काॅलेज मेलारायगंज मे डाॅ उदय प्रताप सिंह प्राचार्य की अध्यक्षता मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथिडाॅ विजय प्रताप सिंह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के संकाय सदस्य ने कहा कि गांधी जी के चिंतन को शिक्षा मे उतारने का प्रत्यन्तकिये जाने की आवाश्यकता पर जोर दिया । गांधी जी द्वारा दी गयी शिक्षा को नई तालीम द्वारा विद्यार्थियों को अनुभव जन्य शिक्षा थ्री एच समप्रत्यत अर्थात हार्ट अर्थात ह्रदय हैंड अर्थात हाथ हेड अर्थात मस्तिक को समुन्नत बनाने की आवाश्यकता है । साथ ही ग्रामीण परिवेश मे शिक्षा सुदृढ बनाने मे गांधी जी की नई तालीम महत्व पूर्ण भूमिका निभायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निःसन्देह शिक्षा ब्यवस्था को सदृढ करेंगे और ऐसे व्यक्ति का विचार समाज मे प्रवाहित होगा जिनके बारे मे कहा गया है कि चल पडे जिधर दो डग मग मे। चल पड़े कोटि पग उसी ओर। इस कार्यशाला मे इरम काॅलेज की इंचार्ज आसमा खातून आलोक कुमार बी एड विभाग के ललित कुमार सुरेश कुमार आशुतोष अनीता वर्मा ज्योती वर्मा आसिफ अहमद कादरी सत्यम हिमांशु किये ।कार्यशाला मे चार गुरूपो को प्रतिभाग भी कराया गया तथा प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि आदि द्वारा वितरित किये गये।
भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की पहल पर इरम कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
Loading...