Redmi Note 7 Pro को भारत में नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इसमें जुलाई 2019 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैचे और कुछ यूजर्स द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग में महसूस की जा रही परेशानी का फिक्स जारी किया गया है. लेटेस्ट अपडेट MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल ROM v10.3.12.0 के तौर पर जारी किया गया है और भारत में यूजर्स को इसे अलग-अलग बैच में दिया जा रहा है. अपडेट जारी किए जाने से पहले शाओमी ने अपने एंड्रॉयड Q की रीलीज के संदर्भ में भी जानकारी दी थी. चीनी कंपनी नए एंड्रॉयड Q अपडेट को Redmi K20 Pro और Mi 9 स्मार्टफोन्स के लिए इस साल फोर्थ क्वार्टर में जारी करने की तैयारी में है.
MIUI कम्यूनिटी फोरम में ऑफिशियल फोरम पोस्ट के मुताबिक, MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल ROM v10.3.12.0 अपडेट भारतीय यूजर्स के लिए अलग-अलग बैच में जारी कर दिया गया है. ये अपडेट Redmi Note 7 Pro यूजर्स को जुलाई के आखिरी हफ्ते तक मिल जाएगा. इस अपडेट का बिल्ड नंबर V10.3.12.0.PFHINXM है. फोरम पोस्ट में जारी किए गए चेंजलॉग के मुताबिक लेटेस्ट MIUI अपडेट में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ड्रॉप हो रहे फ्रेम्स की परेशानी का फिक्स जारी किया गया है. इस अपडेट में कई सिस्टम परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट्स के साथ जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी जारी किया गया है. फिलहाल शाओमी द्वारा अपडेट के लिए लिंक उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि आप Redmi Note 7 Pro में सेटिंग्स> अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं.