ब्रेकिंग:

भारत में सस्ती हुई Cleveland Ace Deluxe, अब 1.85 लाख रुपये में खरीदें

यूएस बेस्ड मोटरसाइकल मेकर Cleveland CycleWerks (CCW) ने भारत में इस साल की शुरुआत में अपनी सेवाएं शुरू की थी. कंपनी ने सेवाओं की शुरुआत Ace Deluxe और Misfit मोटरसाइकल की लॉन्चिंग के साथ की थी. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 2.24 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी. कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी ने अपनी Ace Deluxe बाइक की कीमत 38,000 रुपये तक घटा दी है. कीमत में कटौती के बाद इस बाइक की नई कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से कंपनी को भारतीय बाजार में पकड़ बनाने में मदद मिलेगी.
हालांकि कीमत की गई कटौती इंट्रोडक्टरी तौर पर की गई है और इस फायदा पहले 200 ऑर्डर्स को ही मिल पाएगा. वहीं दूसरी तरफ Cleveland Misfit की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध रहेगी. Ace Deluxe और Misfit दोनों ही बाइक्स 229cc सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आते हैं. ये इंजन 15bhp का पावर और 16Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कीमत में कटौती के अलावा Cleveland CycleWerks ने Ace Deluxe के नए कलर ऑप्शन्स को भी लॉन्च किया है. नए कलर्स में मैट ब्लैक, मेटालिक ऑरेंज और मैट ग्रीन शामिल हैं. साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में स्काई ब्लू कलर ऑप्शन को भी पेश करेगी.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com