Huawei P30 Lite की सेल भारत में 25 अप्रैल, गुरुवार, 12am (मिडनाइट) IST से शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने फ्लैगशिप Huawei P30 Pro के साथ लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. ये स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.
भारत में Huawei P30 Lite की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 4GB/ 128GB के लिए है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट- 6GB/ 128GB की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन की साइट से मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो P30 Lite खरीदने वाले ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 2,200 रुपये तक कैशबैक और 198 रुपये/299 रुपये वाले प्लान में 2.2TB एडिशनल डेटा मिलेगा.
Huawei P30 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0.1 पर चलता है. इस फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन और 19.3:9 के साथ 6.15-इंच फुल-HD+ (1080×2312 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB/ 6GB रैम और Mali-G51 GPU के साथ हुआवे का अपना HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 3,340mAh की है और इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोज और वीडियो के लिए Huawei P30 Lite के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 24MP और 8MP और 2MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. यहां बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.