ब्रेकिंग:

भारत में शुरू हुई Nokia 2.2 की सेल, जानिए क्या रखी गई शुरुआती कीमत

Nokia 2.2 की सेल भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. ये नया स्मार्टफोन पिछले लॉन्च हुए Nokia 2.1 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. नए स्मार्टफोन में अपग्रेड के तौर पर अपडेटेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दिया गया है. Nokia 2.2 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस 2GB + 16GB वेरिएंट की है. ऐसे में ये फिलहाल बाजार का सबसे सस्ता एंड्रॉयड वन डिवाइस है. वहीं 3GB + 32GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ध्यान रहे ये कीमत लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत रखी गई कीमत है, जोकि केवल 30 जून तक के लिए रखी गई है. बाद में इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 7,699 रुपये और 8,699 रुपये हो जाएगी. ग्राहक आज से इस स्मार्टफोन को नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. उम्मीद है कि इसे फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को लिस्ट नहीं किया गया है. ऑफर्स की बात करें तो जियो सब्सक्राइबर्स को Nokia 2.2 के साथ 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर 100GB एडिशन डेटा के साथ 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 50 रुपये के 44 कूपन के फॉर्म में मिलेगा.

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 5.71-इंच HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहक इसे ब्लैक और स्टील कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. साथ ही इसमें Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की तरह साइड में गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है. Nokia 2.2 में 2GB और 3GB तक रैम के साथ 2GHz MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको दो सिम स्लॉट के साथ एक मेमोरी कार्ड के लिए भी स्लॉट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा दिया गया है. Nokia 2 का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है. खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और एंड्रॉयड पाई पर चलता है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com