हुवावे का एक नया स्मार्टफोन भारत में कल यानी 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और यह फोन है Huawei Y9 Prime 2019। हुवावे वाय9 प्राइम 2019 की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में होगी। वहीं अमेजन पर हुवावे वाय9 प्राइम 2019 का टीजर भी जारी हो गया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में Huawei Y9 Prime 2019 हुवावे का पहला फोन होगा जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में हुवावे का ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 710एफ प्रोसेसर मिलेगा। हुवावे के इस फोन का मुकाबला ओप्पो के3, रियलमी एक्स और रेडमी के20 से होगा।
Huawei Y9 Prime 2019 की संभावित कीमत
केन्या में हुवावे वाय9 प्राइम 2019 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,499 केन्या शिलिंग यानी करीब 15,600 रुपये है। वहीं सऊदी अरब में यह फोन 969 सऊदी रियाल यानी करीब 17,800 रुपये है। वास्तविक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में मिलेगी।Huawei Y9 Prime 2019 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में हुवावे का हाई-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर मिलेगा और 4 जीबी की रैम मिलेगी। यह फोन सिर्फ 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
Huawei Y9 Prime 2019 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है।
Huawei Y9 Prime 2019 की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि इस फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और इसमें 4000mAh की बैटरी है।
भारत में लॉन्च होने वाला है हुवावे का पहला पॉप अप सेल्फी कैमरा फोन Y9 Prime 2019
Loading...