ब्रेकिंग:

भारत में लॉन्च होगा Apple Watch 5 ,मिलेगा ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स

Apple Event में iPhone 11 सीरीज के साथ Apple Watch Series 5 भी लॉन्च किया गया है. इसमें Watch OS6 है और कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें बिल्ट इन कंपस दिया गया है जो बेहतर नेविगेशन में मदद करेगा. इसके साथ ही इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा. इसके तहत 150 देशों में डायरेक्ट इमरजेंसी कॉलिंग सर्विस मिलेगी, इसके लिए आईफोन का वॉच से कनेक्शन जरूरी नहीं है. देखने में Apple Watch Series 5 पुराने वर्जन से ज्यादा अलग नहीं है. वॉच फेस को अलग तरह से कस्टमाइज किया गया है ताकि रिस्ट को टर्न करें तो ये ब्राइट हो कर बेहतर डिस्प्ले दिखे. ऑलवेज ऑन फीचर भी अच्छा है. Apple Watch Series 5 ऐल्यूमिनियम, स्टेनलेस स्टील, सेरेमिक और टाइटैनियम मेटेरियल में उपलब्ध होगी. Apple के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स ने लॉन्च के दौरान कहा है, ‘कस्टमर्स की लाइफ में Apple Watch का सार्थक प्रभाव पड़ा है और हम Apple Watch Series 5 और Watch OS 6 के साथ और भी बेहतर फीचर दिया जा रहा है. Apple Watch Series 5 जीपीएस मॉडल 41 देशों में उपलब्ध होगा. Apple Watch Series 5 (GPS+Cellular) वेरिएंट 22 देशों में उपलब्ध होगा. दोनों मॉडल्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी.
ऑलवेज ऑन रेटिन डिस्प्ले
Apple Watch Series 5 में ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह ऑल डे 18 घंटे की बैटरी लाइफ देगा. सभी वॉत फेस को नए डिस्प्ले के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें लो टेंप्रेचर पॉलीसिलिकॉन एंड ऑक्साइड डिस्प्ले यानी LTPO है और अल्ट्र लो पावर डिस्प्ले ड्राइवर दिया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाता है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com