ब्रेकिंग:

भारत में लॉन्च हुई 2019 Maruti Suzuki Wagon R ,हुंडई की सैंट्रो को देगी कड़ी टक्कर

देश की दिग्गज कार निर्मता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी दिग्गज कार 2019 Maruti Suzuki Wagon R के अपग्रेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने 2019 Maruti Suzuki Wagon R नया लुक दिया है और इसके साथ ही इस कार में कई खास फीचर्स भी दिए है। मारुति ने इस नई थर्ड जेनेरेशन की वेगन आर को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा बनाया है और इसमें कई खास उपकरण दिए है। यह माना जा रहा है कि मारुति की यह कार हुंडई की सैंट्रो को कड़ी टक्कर दे सकती है।
2019 Maruti Suzuki Wagon R की कीमत 
मारुति वेगन आर की एक्स शोरूम कीमत LXI – 4,19,000 रुपए है। वहीं VXI की कीमत 4,69,000 रुपए है। 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वीएक्सआई की कीमत 5,16,000 रुपए है।  VXI की कीमत 4,89,000 रुपए और ZXI की कीमत 5,22,000 रुपए है। वेगन आर की 1.2 लीटर पेट्रोल एजीएस के वीएक्सआई की कीमत 5,36,000 रुपए और जेडएक्सआई की कीमत 5,69,000 रुपए है।  मारुति ने नई वेगन आर में ORVMs समेत नए एलईडी टेललैम्प दिए है और केबिन डैशबोर्ड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही कंपनी ने नई कार में क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है और स्टेयरिंग में म्यूजिक के साथ टेलीफोन कंट्रोल दिया है। Maruti Suzuki Wagon R सेफ्टी फीचर
मारुति ने इस कार के स्टैंडर्ड तौर पर सारे मॉडल में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी समेत एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमांडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया है। साथ ही रियर पार्किंग के लिए सेंसर भी दिया है।
Maruti Suzuki Wagon R स्पेसिफिकेशन 
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, यहीं इंजन Ignis, Swift, Dzire और Baleno में मौजूद है। मारुति सुजुकी वेगन आर का इंजन 83PS की ताकत के साथ 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड एएमटी स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com