ब्रेकिंग:

भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15 Pro स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। साथ ही वीवो ने अपने नए फोन वीवो वी15 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए है, जो कि इस फोन को अन्य फोन से बेहतर साबित करता हैं। वीवो ने इससे पहले Vivo V11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, वीवो ने इस फोन में सबसे खास चार रियर कैमरे दिए है और साथ में एक फ्रंट में पॉप अप कैमरा दिया है। चलिए जानते है वीवो वी15 प्रो की कीमत और फीचर के बारे में….
Vivo V15 Pro की कीमत और ऑफर 
वीवो ने वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपए रखी है। वीवो ने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया है। साथ ही ग्राहक Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है। स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही कई सारी टेलीकॉम कंपनियों ने इसपर ऑफर्स पेश किए है। अगर ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते है, तो ग्राहकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, वीवो अपने नए फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रहा है और साथ ही इस फोन की 20 फरवरी 2019 से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। 6 मार्च 2019 से इस फोन की सेल और डिलवरी भी शुरू हो जाएगी।Vivo V15 Pro की स्पेसिफिकेशन 
1. वीवो ने वीवो वी15 प्रो में 6.39 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,316 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
2. वीवो ने वीवो वी15 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया है और साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
3. वीवो ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ वीवो ने इस फोन के फ्रंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है, जो कि 32 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
4. वीवो ने इस फोन में क्नेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और  3.5 mm ऑडियो जैक दिया है।
5. वीवो ने इस फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com