वनप्लस ने लंबे इंतजार के बाद अपने OnePlus 7 और 7 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए थे. कई लीक्स में भी इन स्मार्टफोन की जानकारियां सामने आईं थी. कंपनी ने साथ ही आज इवेंट के दौरान अपने वायरलेस हेडफोन को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने OnePlus 7 Pro की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये रखी है.
OnePlus 7 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 19:5:9 रेश्यो के साथ 6.67-इंच कर्व्ड QHD+(3120 X 1440 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर- 7nm प्रोसेस पर बना 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
जीपीयू- Adreno 640
रैम – 6GB, 8GB और 12GB
स्टोरेज- 128GB/256GB UFS 3.02-LANE
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOSरियर कैमरा – इस स्मार्टफोन केइसके रियर में प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर (अपर्चर f/1.6) है और यहां OIS और EIS का सपोर्ट दिया गया है. दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है. इसका अपर्चर f/2.4 है. यहां केवल OIS का सपोर्ट मिलेगा. थर्ड कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16-मेगापिक्सल सेंसर है. इसका अपर्चर f/2.2 है. यहां डुअल LED फ्लैश, 3X ऑप्टिकल जूम, मल्टी ऑटोफोकस (PDAF, LAF, CAF) का भी सपोर्ट मौजूद है. साथ ही यहां पोर्ट्रेट, अल्ट्रा-शॉट, नाइटमोड, प्रो-मोड, AI सीन डिटेक्शन, पैनोरमा, HDR, स्टूडियो लाइटिंग और RAW इमेज फाइल सपोर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मौजूद हैं.
फ्रंट कैमरा- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर है. इसका अपर्चर f/2.0 है और यहां EIS का सपोर्ट भी मौजूद है.
वीडियो- यहां 30/60 fps पर 4K रिकॉर्डिंग और 30/60 fps पर 1080p पर रिकॉर्डिंग मिलेगी. साथ ही यहां सुपर स्लो मोशन और टाइम-लैप्स का भी सपोर्ट दिया गया है.
बैटरी – इस स्मार्टफोन में वार्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है.
कलर वेरिएंट- मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड
अनलॉक ऑप्शन- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन- 206 ग्राम
कीमतें- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है.
सेल- मिरर ग्रे वेरिएंट की पहली सेल 17 मई, नेबुला ब्लू की पहली सेल 28 मई को होगी. ग्राहक इसे Amazon, वनप्लस ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.
भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 7 Pro ,जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Loading...