ब्रेकिंग:

भारत में लॉन्च हुआ Google Nest Hub, जानें इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Google Nest Hub भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 9999 रुपये रखी गई है. इसे गूगल ने Pixel 3a के साथ पेश किया था, लेकिन भारत में ये अब आ रहा है. आपमें से कई इसके बारे में जानते होंगे. जिन्हें नहीं पता उनको बता दें कि Google Nest Hub एक स्मार्ट डिस्प्ले है. Google Nest Hub की की डिस्प्ले टच स्क्रीन है. इसमें स्पीकर्स लगाए गए हैं. इंटरनेट से कनेक्ट होकर ये काम करता है और इसमें गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड असिस्टेंट Google Assistant दिया गया है. आपको बता दें कि इसे पहले सिर्फ Google Hub कहा जाता था. Google Nest Hub को आप फ्लिपकार्ट, क्रोमा, टाटा क्लिक और रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. यह आपको चॉक और चारकोल कलर ऑप्शन में मिलेगा. ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ आपको Xiaomi Mi Security कैमरा मिल सकता है जिसकी असल कीमत 1,799 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक से ले सकते हैं.Google Nest Hub के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्ट स्पीकर के बेसिक फीचर्स की बात करें तो आप इसमें YouTube, Google Search, Google Photos सहित गूगल असिस्टेंट यूज कर सकते हैं. जिस तरह स्मार्ट स्पीकर्स वॉयस कमांड्स पर काम करते हैं ये स्मार्ट डिस्प्ले भी उसी तरह कमांड्स पर काम करेगा. यानी आप इसे बोल कर गाने सुन सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, लाइट्स ऑन या ऑफ कर सकते हैं या फिर फैन कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए लाइट्स और फैन भी कनेक्टेड होने चाहिए यानी iOT बेस्ड.Google Nest Hub में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट है. इस स्मार्ट डिस्प्ले में आप म्यूजिक ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस स्मार्ट डिस्प्ले में गूगल ने Digital Wellbeing फीचर भी दिया है जो अब नए एंड्रॉयड वर्जन्स के साथ दिया जाता है. इसके जरिए यूजर्स स्क्रीन टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं और यूसेज को मॉनिटर कर सकते हैं.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com