ब्रेकिंग:

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,401 नए मामले, एक्टिव केस 149 दिन के निचले स्तर पर

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में पिछले घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही है, जिसके कारण सक्रिय मामले 3286 घटकर 3,64,129 पर आए, जो पिछले 149 दिन का निचला स्तर है।

भारत में बुधवार को 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,401 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 21 हजार 258 हो गया है।

इस दौरान 39 हजार 157 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 25 हजार 080 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 3286 घटकर तीन लाख 64 हजार 129 रह गये हैं। इस दौरान 530 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 33 हजार 049 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.13 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3222 घटकर 61568 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 8196 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6209364 हो गयी है, जबकि 158 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135413 हो गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com