अमेरिका में खेले जाने वाली नेशनल बास्केटबॉल लीग यानि NBA के मुकाबले पहली बार भारत में आयोजित हो रहे हैं। शुक्रवार से शुरू हुए इन मुकाबलों से पहले मुंबई में नीता अंबानी ने मैच बॉल प्रस्तुत की। रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी ने NBA अधिकारियों को गेंद सौंपी। बता दें भारत में NBA लीग और रिलायंस फाउंडेशन अपनी साझेदारी के 6 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। पहले मुकाबले में इंडियन पेसर्स ने सैक्रामेंटो किंग्स को 132-131 से हराया। इसके पहले उद्घाटन बॉल को हिंदुस्तान में अपने पहले मैच की स्वागत निशानी के रूप में प्रस्तुत किया गया। रिलायंस फाउंडेशन भारत में जूनियर NBA प्रोग्राम चलाता है जिसमें 20 राज्यों के 34 शहरों के 1.10 करोड़ बच्चे जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को बास्केटबॉल से जोड़कर उन्हें हेल्दी और एक्टिव लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया जाता है। रिलायंस फाउंडेशन के जूनियर NBA प्रोग्राम से जुड़े बच्चों को भारत में होने वाला पहला NBA मैच देखने को मिलेगा। रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान के अंतर्गत एनबीए मुंबई में 70 रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए स्कूलों से 3000 लड़के-लड़कियां सेक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स का मुकाबला देखेंगे। इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा, ‘हम 25 साल से कम उम्र के 600 मिलियन से अधिक भारतीयों के साथ दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र हैं, और मेरा दृढ़ता से मानना है कि भारतीय खेल का भविष्य उज्ज्वल, शानदार और सुंदर है।’ उन्होंने एनबीए को ‘भारतीय बास्केटबॉल में विश्वास करने और एक महान भागीदार होने’ के लिए भी धन्यवाद दिया। इससे पहले गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणविजय सिंह, तारा शर्मा, यूट्यूब सनसनी भुवन भाम, उद्यमी आनंद आहूजा ने स्वागत समारोह में भाग लिया, देश में प्री-सीजन गेम्स के प्रीमियर का आयोजन में शिरकत की।
भारत में पहली बार आयोजित हो रहा NBA लीग ,नीता अंबानी ने पेश की बास्केटबॉल
Loading...