ब्रेकिंग:

भारत में जल्द वैक्सीनेशन का आंकड़ा होगा 100 करोड़ पार, इस महीने 28 करोड़ डोज मिलेंगी

नई दिल्ली। भारत में इस महीने कोरोना वैक्सीन की कुल क्षमता बढ़कर 28 करोड़ तक पहुंच जाएगी। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इनमें से 22 करोड़ वैक्सीन जहां कोविशील्ड होगी तो वहीं छह करोड़ कोवैक्सीन की डोज होगी। 

जायडस कैडिला की नीडल फ्री कोरोना वायरस वैक्सीन ZyCoV-D अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में ही उपलब्ध हो जाएगी। भारतीय दवा नियामक ने जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन को इसी साल 20 अगस्त को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

बता दें कि ZyCov-D कोदुनिया की पहली प्लाजमिड डीएनए कोरोना वैक्सीन है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार शाम तक देश में कोरोना टीके की 96 करोड़ खुराकें दी जा चुकी थीं। मौजूदा रफ्तार से टीकाकरण जारी रहा तो देश में अगले कुछ ही दिनों के अंदर यह आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा। 

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com