ब्रेकिंग:

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का नया Galaxy M30 ,देखिये क्या है कीमत

सैमसंग ने हाल ही M सीरीज के तहत अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी नए Galaxy M30 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि ये साफ नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया जा सकता है. यही नया Exynos 7904 प्रोसेसर Galaxy M20 में भी मौजूद है. गौर करने वाली बात ये है कि Galaxy M30 में भी M20 की ही तरह 5,000mAH की बैटरी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy M30 में सैमसंग बैक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकता है. जहां तक नए Exynos 7904 प्रोसेसर की बात है तो सैमसंग का दावा है कि ये नया प्रोसेसर बेहतर मल्टीमीडिया सपोर्ट देता है, जिससे मिड रेंज स्मार्टफोन में हाई एंड फीचर्स मिलते हैं.

Exynos 7904 का इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) 32MP तक सिंगल-कैमरा रिजोल्यूशन और एडवांस्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है. एक ट्रिपल कैमरा सेटअप में तीसरा कैमरा वाइड एंगल के साथ पैनोरैमिक पिक्चर्स ले सकता है या पोट्रेट या बेहतर सीन के लिए बोके इफेक्ट देता है. Samsung Exynos 7904 प्रोसेसर 14-नैनोमीटर (nm) प्रोसेस बेस्ड है. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च किया था, कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 7,990 रुपये और 10,990 रुपये रखी थी. इन दोनों ही स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था. इनका मुकाबला भारतीय बाजार में खासतौर पर शाओमी और रियलमी के स्मार्टफोन्स से है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com