अशाेक यादव, लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 15 हजार 158 नए मामले आए हैं। अब भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 पहुंच गई है।
भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से कुल 175 मौतें हुई है, जिसके बाद इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार 93 तक पहुंच गया है।
फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 11 हजार 33 है। वहीं, अभी तक इस बीमारी से ठीकर होने के बाद 1 करोड़ 1 लाख 79 हजार 715 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।