ब्रेकिंग:

भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 1.25 प्रतिशत

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में दो दिन तक कोरोना संक्रमण के नये मामलों के 10 हजार से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान ये मामले फिर घटकर नौ हजार से करीब आ गये तथा इसी अवधि में संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा 15 हजार से अधिक रहा जिससे सक्रिय मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी और ये 1.25 प्रतिशत रह गये। इस बीच देश में अब तक 75 लाख पांच हजार 10 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,309 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 80 हजार 603 हो गया है। इसी दौरान 15,858 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 89 हजार 230 हो गयी है।

वहीं सक्रिय मामले 6636 घटकर 1,35,926 रह गये। इस अवधि में 87 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 447 हो गया। देश में रिकवरी दर अभी 97.32 और सक्रिय मामलों की दर 1.25 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है। केरल में इस दौरान 427 सक्रिय मामले घटे और सर्वाधिक 5692 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले अब 64,180 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.20 लाख हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3936 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5,480 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 31,437 हो गयी है।

वहीं 6107 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.70 लाख हो गयी है जबकि 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,415 हो गया है। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 83 बढ़कर 5977 हाे गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,251 हो गया है तथा अब तक 9.25 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4313 रह गये हैं और 10,225 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.57 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4294 रह गयी है तथा अभी तक 12,402 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.26 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 598 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 3,475 हो गयी है। राज्य में तीन लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं चार और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3759 हो गयी है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 3320 रह गये हैं।

वहीं इस महामारी से 8696 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.89 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1781 रह गये हैं तथा 4399 लोगों की मौत हुई है और 2.58 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 2224 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.67 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5682 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1920 रह गये हैं तथा अब तक करीब 2.51 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3828 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1815 हो गये हैं और 1614 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.92 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 26 घटकर 1051 रह गये हैं। मृतकों की संख्या 10,886 हो गयी है और अब तक 6.24 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 853 रह गये हैं। वहीं 79 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.80 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7161 लोग जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले 57 घटकर 700 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1521 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.59 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3034, राजस्थान में 2779, जम्मू-कश्मीर में 1947, ओडिशा में 1910, उत्तराखंड में 1676, असम में 1086, झारखंड में 1081, हिमाचल प्रदेश में 989, गोवा में 776, पुड्डुचेरी में 656, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 344, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com