इंडिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले जा रहे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच इंडिया ने जीत लिया है।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड टीम कुल 188 रन ही बना पाई।
कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और भुवनेश्वर कुमार की किफायती गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पा्ंचवें टी20 मैच में 36 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 20 ओवर में महज 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने 80 रनों की शानदार पारी खेली और सीरीज में लगातार तीसरी बार अर्धशतक जड़कर नाबाद लौटे।
गेंदबाजी में टीम की तरफ से भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में महज 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अपने बल्ले से इंग्लिश गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज बने।
विराट कोहली पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 147.13 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 231 रन जड़े। उनका औसत भी 115.50 का रहा। विराट किसी भी बाइलेटरल टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। कोहली ने इस सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए।
इसके साथ ही कप्तान के तौर पर भी विराट टी20 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने आरोन फिंच को इस मामले में पीछे छोड़ा। टी20 सीरीज से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और टेस्ट सीरीज में वह अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार पहले दो मैचों में गेंद से उतने कारगर नहीं दिखे थे, लेकिन भुवी ने तीसरे टी20 से अपनी लय पकड़ी और लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पांचवें टी20 में जहां पूरे मैच में रनों की जमकर बारिश हुई वहां भुवनेश्वर ने महज 3.80 की इकॉनमी से सिर्फ 15 रन खर्च किए और खतरनाक जेसन रॉय और जोस बटलर का विकेट भी अपने नाम किया। भुवनेश्वर ने बटलर का उस समय पर विकेट दिलाया, जब मलान और बटलर मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी होने की कोशिश कर रहे थे।