अलीगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय अलीगढ द्वारा 01 से 15 अगस्त 2019 तक ग्राम एवं मलिन बस्ती मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है इसी के अन्तर्गत व भारत छोडो आंदोलन की 77वी वर्षगाठ के अवसर पर आज वृहद वृक्षारोपण एन0 एस0 एस0 कार्यालय पर स्वयं सेवको द्वारा किया गया। प्रो0 एम0 मसरूर आलम ने स्वय सेवको को बताया कि हमे किस प्रकार से अपनी और अपने आस पास की सफाई रखनी चाहिए जिससे कि हम बीमारियो से बचे।इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 मो0 मसरूर आलम ने स्वयंसेवको को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सदैव स्वच्छ रखे और कूडे को सही प्रकार से सही स्थान पर फेके। प्रो0 मो0 मसरूर आलम ने स्वच्छ भारत मिशन के बारेे मे विस्तृत प्रकाश डाला।स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत एन0 एस0 एस0 कार्यालय मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 मो0 मसरूर आलम ने बताया कि हम किस प्रकार से पेड़ पौधो को लगा कर प्र्रदूषण को दूर कर सकते है जिससे की हमारे चारो तरफ हमे स्वस्छ वायु मिलेगी और इससे क्या क्या फायदे होते है। इस कार्यशाला के द्वारा स्वयंसेवको से अपने आसपास की जगह को स्वचछ रखने के लिए कहा गया। इस अवसर पर मोहसिन जफर खान, जे़बा रिज़वी,मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।