ब्रेकिंग:

भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा- हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से मात दी। रविवार को हुए इस आखिरी मैच में हार के साथ ही तीन मैच की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी। कोहली ने कहा कि इस तरह की पिचों पर पहले बैटिंग कर वह टीम को आजमाते रहेंगे। उन्होंनें इसे टीम रणनीति का हिस्सा बताया। मैच हारने के साथ ही विराट ने कहा कि हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। बकौल विराट, टीम इंडिया वर्ल्ड टी-20 से पहले इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहती है। साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहने की बात भी उन्होंने की। विपक्षियों की तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि द. अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच उनकी गेंदबाजी को काफी रास आई। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने कहा भी था कि वह वर्ल्ड कप से पहले वह हर हालात में टीम को परखना चाहते हैं। कोहली ने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में रनों का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है। यहां 40-50 रनों की साझेदारी बहुत उपयोगी होती है और विपक्षी टीम से मैच खींचने के लिए काफी होती है।’ टीम संयोजन पर कोहली ने कहा कि वह इसे जल्द ही सुधारना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।

ऐसा नहीं है कि हम अनजान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।’ कोहली ने टीम के खिलाड़ियों पर कहा, ‘हमें यह भी समझना होगा कि यह एक युवा टीम है। आज हमने 9 विकेट खो दिए। बड़े टूर्नामेंटों में हम इस कमी को जल्द से जल्द दूर करना चाहेंगे।’ बताते चले कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डि कॉक (79*) और रेजा हेंड्रिक्स (28) के बीच पहले विकेट पर हुई 76 रन की साझेदारी के बूते 16.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर ही 140 रन बना लिए। बावूमा (27*) ने छक्का मारकर जीत दिलाई। इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com