भारत पिछले दोनों वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर चुका है। भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई।
उसके बाद पृथ्वी शॉ 49 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने के बाद मानों विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अभी तक 40 ओवर का खेल हो चुका जिसमें भारत का स्कोर 218 पर 8 विकेट है।