शुभमन गिल (204) के नाबाद दोहरे शतक और कप्तान हनुमा विहारी (118) के नाबाद शतक से भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अंतिम अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन 365 रन बनाए। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन पर चार विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और हनुमा विहारी ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 315 रन की जबरदस्त साझेदारी की। टीम ने तीसरे दिन के आखिरी वक्त में 4 विकेट पर 365 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। हालांकि वो अभी भी भारत ए के लक्ष्य से 336 रन दूर है। इससे पहले दूसरे दिन कृष्णप्पा गौतम (6/67) ने हैट्रिक सहित छह विकेट लेकर वेस्टइंडीज ए की पहली पारी 194 रन पर समेट दी। इससे पहली पारी में 201 रन बनाने वाले भारत ए को सात रन की बढ़त मिली। गौतम के करिअर की पहली हैट्रिक है और वह भारत ए की ओर से किसी भी प्रारूप में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन पर चार विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और हनुमा विहारी ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 315 रन की जबरदस्त साझेदारी की। टीम ने तीसरे दिन के आखिरी वक्त में 4 विकेट पर 365 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। हालांकि वो अभी भी भारत ए के लक्ष्य से 336 रन दूर है।