लखनऊ / चौबटिया : भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा समन्वय के तहत सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में 16 से 29 सितंबर 2018 तक उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2018 संपन्न हो गया । इस संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की ओर से प्रथम इंफैन्ट्री बटालियन , 23 इंफैन्ट्री रेजिमेंन्ट, 2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम, 7 इंफैन्ट्री डिविजन ने प्रतिनिधित्व किया
जबकि भारतीय सेना की ओर से कांगो ब्रिगेड, गरूड़ डिविजन, सूर्या कमान ने प्रतिनिधित्व किया।दोनों देशों के बीच आयोजित यह 14वाॅं संयुक्त युद्धाभ्यास था।वर्ष 2004 में अमेरिकी सेना के पेसिफिक पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया था। इस युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एवं भारतीय सेनाएॅं एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर इंसर्जेंसी एवं काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया था जिसके तहत दोनों देशों की सैन्यटुकड़ियाॅं एक दूसरे की संगठनात्मक, हथियारों एवं सैन्य उपकरणों से आसानी से जुड़कर कार्य कर सकें। संयुक्त युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियाॅं रणनीतिक, सामरिक, कार्रवाई एवं आॅपरेशनल अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया।यह संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों द्वारा 48 घंटे तक बचाव एवं ध्वस्तीकरण के संयुक्त आॅपरेशन के प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अभ्यास को दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों ने देखा। दोनों देशों ने इस संयुक्त युद्धाभ्यास के क्षेत्र एवं क्रिया-कलापों को बढ़ाने का निर्णय वर्ष पहले से लिया है। इस युद्धाभ्यास के तहत डिवीजन मुख्यालय स्तरीय कमान पोस्ट अभ्यास, एक इन्फैन्ट्री बटालियन द्वारा फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास के साथ-साथ दोनों के सैन्य विशेषज्ञों द्वारा आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों की सेनाएॅं काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर आतंकवाद आॅपरेशनों में विशेष अनुभवी हैं और विपरीत परिस्थितियों में वे रणनीतिक एवं ड्रिल में एक दूसरे की
रणनीति को समझते हैं। युद्धाभ्यास के अंत में मैत्री खेलकूद जिसमें फुटबाॅल एवं बास्केटबाॅल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बड़ाखाना का भी आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों देशों के सेनाओं ने एक दूसरे को स्मृतिचिन्ह भेंट किये। दोनों देशों की सेनाएॅं काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर आतंकवाद आॅपरेशनों में विशेष अनुभवी हैं
भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा समन्वय के तहत सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सम्पन्न
Loading...