ब्रेकिंग:

भारतीय हॉकी टीम ने चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्‍यूजीलैंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराया

हेमिल्‍टन : भारतीय हॉकी टीम ने चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में आज यहां दूसरे चरण में न्‍यूजीलैंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हरा दिया. भारत  के लिए ललित उपाध्याय (सातवें मिनट), हरजीत सिंह (32वें मिनट), रूपिंदर पाल सिंह (36वें मिनट) ने गोल किए जबकि न्‍यूजीलैंड के लिए डेनिएल हैरिस (23वें मिनट) और केन रसेल (37वें मिनट) गोल स्‍कोरर रहे. मेजबान न्‍यूजीलैंड टीम ने मैच में जोरदार शुरुआत की और भारतीय गोल क्षेत्र पर लगातार हमले बोले. टीम ने पांचवें मिनट में ही गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी. यहां से भारतीय टीम ने वापसी की और गेंद को अच्छे से रोटेट किया. दो मिनट बाद ही उसे इसका फायदा मिला जब कप्तान मनप्रीत सिंह और विवेक सागर ने गेंद को सर्किल में पहुंचाया. यहां विवेक के शॉट को किवी टीम के गोलकीपर ने रोक लिया, लेकिन ललित ने रिबाउंड पर गोल कर मेहमान टीम को एक गोल से आगे कर दिया.दूसरे क्वार्टर में न्‍यूजीलैंड टीम ने लगातार आक्रमण किए. इसी कारण उसे एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन केन के शॉट को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक लिया. कुछ देर बाद ह्यूगो इंग्लिश ने दाईं पंक्ति से रिवर्स शॉट खेल गोलपोस्ट में डालने की कोशिश की, श्रीजेश ने अपने पैड से उनके शॉट को रोक लिया, लेकिन डेनियल ने रिबाउंड पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर मनदीप ने भारत को आगे कर दिया. उन्होंने भारत को 32वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर दिलाया जिसे हरजीत सिंह ने गोल में बदल भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई. चार मिनट बाद ललित ने भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर दिलाया जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदल भारत को 3-1 से आगे कर दिया.

भारत के तीसरे गोल के बाद कीवी टीम को अगले ही मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे केन ने गोल में बदल कर बराबरी की उम्मीदें जगाईं. इसी मिनट में मेजबान टीम के पास बराबरी का गोल करने का एक और मौका था, लेकिन इस बार मिले पेनाल्टी कॉर्नर को वह गोल में नहीं बदल पाई और उसके पास से मौका चला गया. आखिरी क्वार्टर में न्‍यूजीलैंड ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी.

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com