ब्रेकिंग:

भारतीय सेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण भ्रमण के तहत नागालैंड के बच्चों ने राज्यपाल से की मुलाकात

सूर्योदय भारत , लखनऊ : भारतीय सेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण भ्रमण के तहत नागालैंड के किफायर से आये 22 सदस्यीय विद्यार्थियों के एक समूह ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से मुलाकात की और अपनी आकांक्षाओं एवं संस्कृतियों को साझा किया। इस दौरान बच्चों ने राजभवन दौरे की स्मरण में राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह भेंट की।लखनऊ प्रवास के दौरान बच्चे 16 नवंबर 2018 को बड़ा इमामबाड़ा एवं रेजिडेन्सी सहित राज्य संग्रहायलय तथा जनेश्वर मिश्रा उद्यान का भ्रमण करेगें और यहाॅं की कलाकृतियों से रूबरू होगें। भारतीय सेना द्वारा भ्रमण के इस अवसर को उपलब्ध कराने पर बच्चों ने ख़ुशी जाहिर की तथा भविष्य में सेना में शामिल होकर देश सेवा की आकांक्षा जाहिर की। राम नाईक से मुलाकात की और अपनी आकांक्षाओं एवं संस्कृतियों को साझा किया। इस दौरान बच्चों ने राजभवन दौरे की स्मरण में राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह भेंट की।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से भेंट करने से पहले इस भ्रमण दल के सदस्यों ने वरिष्ठ सैन्यधिकारियों से भी भेंट की। यह भ्रमण दल 17 नवंबर 2018 को लखनऊ से कोलकाता के लिए रवाना होगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्य कमान की पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि बच्चे लखनऊ शहर को जानने व घूमने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com