ब्रेकिंग:

भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 39 हजार के पार

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई और सेंसेक्स 131.37 अंक (0.34%) तेज होकर 38,993.60 के स्‍तर पर खुला जबकि निफ्टी 38.40 अंक (0.33%) मजबूत होकर  11,704.35 पर खुला. कुछ ही मिनटों में सेंसेक्‍स की बढ़त 39 हजार के आंकड़े को पार कर गई. शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले शेयर पावरग्रिड, वेदांता, इन्‍फोसिस, टाटा स्‍टील और भारती एयरटेल रहे जबकि रिलायंस, यस बैंक और एशियन पेंट के शेयर लाल निशान पर रहे. इससे पहले बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्‍स  177.51 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 38,862.23 अंक पर रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 11,665.95 अंक पर रहा.

बीते सप्ताह सेंसेक्स कुल 182.32 अंक या 0.48 फीसदी और निफ्टी 42.05 अंक या 0.36 फीसदी लाभ में रहा. बीते कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष दस में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 40,597 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें सबसे ज्‍यादा बढ़त टीसीएस में दर्ज की गई.सप्ताह के दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 19,155.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,69,782.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं एचडीएफसी का मार्केट कैप 15,346.61 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,54,004.99 करोड़ रुपये जबकि इन्फोसिस की बाजार हैसियत 6,094.66 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,400.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा बना हुआ है. दरअसल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल महीने के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ रुपये का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से पांच अप्रैल के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 8,989.08 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस दौरान उन्होंने कर्ज या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 355.27 करोड़ रुपये की निकासी की. इस तरह शुद्ध निवेश 8,634 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में विदेशी निवेशकों ने 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com