ब्रेकिंग:

भारतीय वायु सेना के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल हेमन्त शर्मा ने लखनऊ यूनिट के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों का भ्रमण किया !

सू भा , लखनऊ : भारतीय वायु सेना के अनुरक्षण कमान के एयर आॅफीसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल हेमन्त शर्मा ने वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ का दो  दिवसीय [ 20 / 21 मार्च 2018 ] दौरा किया। उनके साथ वायु सेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ [ क्षेत्रीय ] की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम शर्मा भी थीं। इनके यहाॅं पहुॅचने पर वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन आरके शर्मा तथा वायु सेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ [ स्थानीय ] की अध्यक्षा श्रीमती अरूणा शर्मा ने उनकी अगवानी की।मध्य कमान प्रवक्ता गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि इस दौरान एयर मार्षल हेमन्त शर्मा को वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई । एयर मार्शल हेमन्त शर्मा ने यूनिट के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा आॅपरेशनल तैयारियों सहित भविष्य की योजनाओं पर वायु सैन्यधिकारियों एवं वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ के स्टाफ से चर्चा की।

इस अवसर पर एयर मार्षल हेमन्त शर्मा वायु सैनिकों से मिले एवं वायु सैन्य मूल्यों के अनुरूप अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। एयर मार्शल शर्मा ने यूनिट द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं एचएएल द्वारा दिये जा रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

प्राप्ति, भंडारण, रखरखाव एवं अन्य एयरक्राफ्ट से जुडे़ कलपुर्जों के प्रबंधन से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की है। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना एवं हिन्दुस्तान एयरोंनाॅटिक्स लिमिटेड के बीच इंटरफेस के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण जाॅंच पर सलाह देने, कुछ परियोजनाओं के विकास तथा एचएएल व एसेसरिज डिविजन लखनऊ के माध्यम से उत्पादित एयरक्राफ्ट उत्पादों को वर्तमान परिदृश्य में आधुनिकीकरण आदि की जिम्मेदारी वायु सेना लाइजन इस्टेब्लिशमेन्ट लखनऊ की है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com