इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया :
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप में आज अपने अभियान की शुरुआत कर रही है।पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने संजोने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सिडनी में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है।
लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना भारत की कमजोरी रही है। ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में हरमनप्रीत कौर की टीम फाइनल तक पहुंची थी। भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच गंवाया और एक जीता लेकिन फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक छह बार हुए टी20 वर्ल्डकप में चार बार जीत दर्ज की है। मजबूत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया जा सके। टीम प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा कि मध्यक्रम बार-बार विफल साबित नहीं होने पाए। 16 साल की शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम की स्टार प्लेयर हैं।