ब्रेकिंग:

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई होंडा CBR650R ,कीमत 7.70 लाख रुपये

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में CBR650R को लॉन्च कर दिया है. नई होंडा CBR650R की कीमत भारतीय बाजार में 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है. CBR650R भारतीय बाजार में CBR650F को रिप्लेस करेगी, जिसे हाल ही में बंद किया गया था. नई होंडा CBR650R को सबसे पहले 2018 EICMA के दौरान पेश किया गया था. CBR650R के लिए आधिकारिक बुकिंग इस साल फरवरी के महीने में 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर शुरू की गई थी.

इस मोटरसाइकिल को 22 प्रीमियम ‘विंग वर्ल्ड’ आउटलेट्स और नए ‘बिग विंग’ आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा. नई CBR650R को CBR650F के मुकाबले डिजाइन के मामले में ढेरों अपडेट्स के साथ उतारा गया है. इसमें डुअल हेडलैम्प यूनिट, एक्सपोज्ड इंजन और नया टेल सेक्शन दिया गया है. नई CBR650R के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैम्प्स, फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, स्लिपर क्लच और एक क्विक-शिफ्टर दिया गया है.

नई होंडा CBR650R में 649cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 12,000rpm पर 95bhp का पावर और 8,500rpm पर 64Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. होंडा CBR650R की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.4-लीटर की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 20km/l के करीब होगी. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क दिया गया है. साथ ही यहां डुअल-चैनल ABS का भी सपोर्ट मिलेगा. नई होंडा CBR650R दो कलर ऑप्शन- गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और ग्रैंड प्रिक्स रेड में उपलब्ध होगी.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com