लखनऊ / राजकोट : विराट के वीरों का पिछले दिनों इंग्लैंड में भले ही कैसा भी हाल हुआ हो, लेकिन विंडीज के खिलाफ राजकोट में पहले टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में तो विंडीज की वॉट लगा कर रखी दी. भारत ने पहले ही टेस्ट में मेहमान टीम को पारी और 272 रनों के अंतर से बुरी तरह से रौंद दिया. और जब यह अंतर आंकड़ाविदों के पास पहुंचा, तो साफ हुआ कि भारत ने राजकोट में इतिहास रच दिया है. भारत की यह पारी और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. चलिए जान लीजिए कि भारत कि इस पहलू से सबसे बड़ी पांच जीत कौन सी हैं. और ये किस-किस साल में आईं.वैसे मेहमान विंडीज के बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन राजकोट में किया है, उसे देखते हुए अगर यह कहा जाए कि सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड के स्तर को आगे ले जाने का विकल्प दूसरे टेस्ट में खुला हुआ है, तो एक बार को यह गलत नहीं ही होगा. वैसे भारत ने यहां एक कारनामा और किया है.
राजकोट टेस्ट में यह सातवां मौका था, जब भारत ने किसी टीम के खिलाफ पहली पारी में चार सौ रन की बढ़त हासिल की. और अभी तक भारत ने सातों ही मौकों पर पारी के अंतर से जीत दर्ज की. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने राजकोट में ऐसी जीत हासिल की, जो भारत 1932 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद से अभी तक हासिल नहीं कर सका था. बोले तो पारी और रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।