ब्रेकिंग:

भारतीय उम्मीदवारों के लिए GOOD NEWS, UAE में भारतीय डिग्री को मिलेगा समान दर्जा

संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी देशों में नौकरी तलाश रहे भारतीय उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अब भारत में पढ़ाई करने वाले युवा आसानी से खाड़ी देशों में नौकरी हासिल कर सकेंगे. दरअसल यूएई सरकार निर्धारित मानदंड पूरा करने वाली सभी भारतीय डिग्री के लिए समान दर्जा जारी करेगी. इस कदम से खाड़ी देश में नौकरी तलाश रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. अबू धाबी में भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, भारतीय दूत नवदीप सिंह सूरी ने यूएई के शिक्षा मंत्री हुसैन बिन इब्राहिम से पिछले हफ्ते मिलकर भारतीय नागरिकों की समस्याओं पर बातचीत की.

बाहरी या आंतरिक मार्क्स को लेकर अस्पष्टता के कारण कुछ भारतीय डिग्री को समान दर्जा से इंकार किए जाने के बाद यह बैठक हुई. साथ ही बताया गया है कि इस बातचीत के बाद संयुक्त अरब अमीरात के शिक्षा मंत्रालय ने इसे अधिसूचित कर दिया है. इसके तहत प्रमाणपत्र को लेकर सभी समान मापदंड पूरा करने वाली डिग्री को समान दर्जा देने पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं जिन आवेदनों को पहले खारिज कर दिया गया था, उनकी समीक्षा की जाएगी. साथ ही प्रमाणपत्र से जुड़ी शर्तें पूरी करने के बाद उन्हें समतुल्यता का पत्र जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि यूएई में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है. तकरीबन 33 लाख प्रवासी भारतीय यहां रहते हैं. खाड़ी देश की कुल आबादी का यह 30 प्रतिशत है.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com