लखनऊ : भाजपा विधायक संगीत सोम पर हमले के बाद सुरक्षा में लगे सभी 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। हमले के वक्त 2 सिपाही अनुपस्थित थे और बाकी सिपाहियों ने हमलावरों को कोई जवाब नहीं दिया।
बता दें कि सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के माल रोड स्थित आवास पर कार सवार हमलावरों ने बुधवार देर रात हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया था। गार्ड पर गोलियां चलाई और कोठी में अंदर घुसने का प्रयास किया। हमले के समय विधायक अंदर कोठी में ही मौजूद थे। ग्रेनेड फेंकने के बाद आरोपी कमिश्नर आवास की ओर फरार हो गए। सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया।
भाजपा के सरधना विधायक संगीत सोम देररात अपनी सिक्योरिटी के साथ माल रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे। विधायक के काफिले का एक स्विफ्ट कार पीछा कर रही थी। करीब एक बजे जैसे ही विधायक अपने आवास के अंदर घुसे। पीछा करते हुए कार सवार नकाबपोश कोठी के बाहर पहुंचे और गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग कर दी। एक नकाबपोश हमलावर ने अंदर घुसने का प्रयास किया। हमलावर ने हैंड ग्रेनेड का पिन खींचकर ग्रेनेड को अंदर कोठी में फेंक दिया। शुक्र रहा कि ग्रेनेड नहीं फटा। सूचना पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।
कैंट जैसा सुरक्षित इलाका और जेड श्रेणी सुरक्षा के बीच विधायक संगीत सोम को हैंड ग्रेनेड से उड़ाने की साजिश रची गई। नकाबपोश हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को दौड़ा लिया और इसके बाद हैंड ग्रेनेड अंदर कोठी में फेंक दिया। हैंड ग्रेनेड विधायक की फ्लीट में चलने वाली जिप्सी के नीचे जाकर गिरा, लेकिन शुक्र रहा कि वो फटा नहीं। इस दौरान हमलावर निकल भागे। .
विधायक रात के समय अपनी सुरक्षा के बीच माल रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे। अभी विधायक अंदर ही घुसे थे कि उनके पीछे ही एक स्विफ्ट कार गेट पर आकर रुकी। विधायक के गेट पर सिपाही संजीव भारती तैनात थे। कार को संदिग्घ जानकर संजीव सतर्क हो गया। इस दौरान काली शर्ट में एक युवक मुंह पर रुमाल बांधकर उतरा। आरोपी के हाथ में पिस्टल थी। संजीव ने बताया कि हमलावर ने गेट के गार्ड रूम की ओर निशाना लगाते हुए अंधाधुंध तीन से चार राउंड फायर किए। संजीव ने बताया कि वो खुद को बचाने के लिए अंदर की ओर दौड़ा। इस दौरान आरोपी ने एक हैंड ग्रेनेड अंदर फेंका और दरवाजे से अंदर घुसने का प्रयास किया। उसने हल्ला मचाया तो आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस को ये बयान विधायक के गेट पर तैनात सिपाही संजीव भारती ने दिया है।
एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी सिटी रणविजय सिंह, एसपी देहात राजेश कुमार और एएसपी सतपाल समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। हमलावरों की सूचना फ्लैश की गई, लेकिन किसी का कोई सुराग हाथ नहीं आया। हमलावरों की पहचान में सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा *रही है। .
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा- मैं अंदर आवास में पहुंचा था और आराम कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे हमले की जानकारी दी। मुझे गोलियों की आवाज नहीं सुनाई दी। मैं बाहर निकल कर आया तो फोर्स एकत्र थी। हमला किसने किया और क्यों किया, इसकी पुलिस पड़ताल करे। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।.