ब्रेकिंग:

भाजपा विधायक ने पुरनिया से पक्के पुल की ओर जाने वाले बंधा मार्ग का निरीक्षण किया

लखनऊ। भाजपा विधायक डा.नीरज बोरा ने सोमवार को सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुरनिया से पक्के पुल की ओर जाने वाले बंधा मार्ग का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों को सीतापुर रोड पुरनिया से पक्के पुल को जाने वाले बन्धा मार्ग में आवागमन में हो रही असुविधा एवं आये दिन घट रही दुर्घटनाओं को देखते हुये विधायक डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता राकेश कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों को तटबंध चौड़ीकरण हेतु तत्काल प्रोजेक्ट तैयार कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिये आदेशित किया। डा. बोरा ने बताया कि वर्तमान समय में इस तटबंध पर यातायात काफी बढ़ चुका है। सिंगल लेन रोड़ एवं तटबंध के किनारे मिट्टी के कटान की वजह से यह तटबंध खतरनाक एवं क्षतिग्रस्त हो चुका है।

जिससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। वहीं विधायक डा. बोरा ने कैटिल कालोनी के पास अधूरे पड़े तटबन्ध निर्माण कार्य को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जतायी। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि गऊघाट पम्पिंग स्टेशन से घैलापुल तक बन्धा निर्माण की परियोजना स्वीकृत है। किन्तु लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कैटिल कालोनी के पास लगभग 140 मीटर जमीन उपलब्ध न करा पाने के कारण कार्य अधूरा है। जमीन उपलब्ध होने पर कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। इस दौरान विधायक डा. बोरा ने उत्तर विधानसभा अन्तर्गत राधाग्राम बैरल संख्या-2 पर पड़े बैरल पाइपों के चोक होने के कारण नई पुलिया के निर्माण के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता राकेश कुमार गुप्ता से विचार विमर्शकिया। जिस पर मुख्य अभियन्ता ने तत्काल एनओसी जारी करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया।

वहीं फैजुल्लागंज क्षेत्रवासियों को प्रत्येक वर्ष बाढ़ से होने वाली जनधन हानि से बचाने हेतु ग्राम खदरा में गोमती नदी के किनारे से आई.आई.एम. रोड ग्राम घैला तक तटबन्ध निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आरके जैन, अधिषासी अभियन्ता एसपी गुप्ता, सहायक अभियन्ता मनोज कुमार पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता ध्रुव अग्रवाल, नगर निगम के अधिषासी अभियन्ता मनीष अवस्थी, डा. विवेक सिंह तोमर, राम शरण सिंह, लवकुश त्रिवेदी, अवधेश कौशल, सतीश वर्मा, अवधेश कुमार, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, बाल कृष्ण मिश्रा, अरूण सिंह, किशोर प्रजापति, सुरदीप यादव, महेन्द्र कुमार, आशीष त्रिवेदी, शैलेन्द्र राजपूत, दीपू शुक्ला, राजू कश्यप, विनय राय सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं, महंगाई – बेरोजगारी – भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com