टीवी चैनल पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अरुण गोविल बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे।
अरुण गोविल बंगाल में 100 से ज्यादा सभाएं करेंगे। बंगाल की सियासत भी दिन व दिन गर्माती जा रही है। कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अरुण गोविल बड़े स्तर पर भाजपा को लाभ दिला सकते हैं।
90 के दशक में टीवी चैनल पर आई रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार लोगों को खूब पंसद आया था।
इसके बाद भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लाकडाउन में फिर एक बार टीवी चैनल पर 90 के दशक वाली रामायण प्रसारित करवाई थी। जिससे लाकडाउन के दौरान एक बार फिर खूब पसंद किया गया था।