हरियाणा: लोकसभा चुनाव 2019 का ‘दंगल’ लड़ते-लड़ते नेताओं के बोल भी बिगड़ गए हैं। ऐसा ही एक बयान भाजपा मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिद्धू पर दिया है। बिहार के कटिहार में पंजाब के मंत्री नवजोत सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान एक समुदाय विशेष को एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी। इस पर हरियाणा के भाजपा मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है। विज ने सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिद्धू का रिमोट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ में है। इसलिए वे इस तरह समाज को बांटने की बातें कर रहे हैं। जैसे-जैसे सिद्धू को पाक से गाइडलाइन मिलती है, वे वैसा-वैसा यहां करते रहते हैं।मंत्री विज ने सलाह दी कि ऐसे लोगों को हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। सिद्धू वोटों के लिए हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं, इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या हो सकती है। विज ने सिद्धू को अनगाइडेड मिसाइल बताते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण लगाना बहुत जरूरी है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मिल कर चुनाव लड़ने के सवाल पर विज ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के विरोध में हुआ था। आम आदमी पार्टी के लोग कहा करते थे कि कांग्रेस जहर है और अब यह खुद उस जहर को चाटने जा रहे हैं। लेकिन जनता जागरूक है और वह बहुत अच्छे से समझ रहे हैं कि यह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।
भाजपा मंत्री विज ने सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए कहा- नवजोत का रिमोट पाकिस्तान के PM इमरान के हाथ में
Loading...