लखनऊ। भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नाराज होकर घर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने के टिप्स दिए। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब नाराज होकर घर बैठ चुके कार्यकर्ताओं को मनाने का अभियान चलाने जा रही है। गत दिवस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चुनावी अभियान में जुटाने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी के लोकसभा प्रभारी जेपी नड्डा और सह प्रभारी गोवर्धन झाड़पिया से कहा है कि चुनाव में सभी को जुटाना है, भले ही वह कई साल से किसी जिम्मेदारी पर हो या न हो। वरिष्ठ नेता कहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले ही हम इन सभी को मना लेंगे और किसी न किसी जिम्मेदारी पर लगा देंगे। हर रूठे कार्यकर्ता को अपनाना हमारा उद्देश्य होगा। भाजपा के नाराज कार्यकर्ता घर बैठ गए हैं,
उनकी बात किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से करायी जाएगी। उसकी वजह जानकर उसे दूर करने की भी कोशिश होगी। सूत्र का दावा है कि कार्यकर्ता मान जाएंगे। वह कहते हैं कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ी है। 2014 में यूपी में बीजेपी के 36 लाख कार्यकर्ता थे, अब इनकी तादाद 1.80 करोड़ तक पहुंच चुकी है। करीब 1.65 लाख बूथों का गठन हो चुका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी साफ कह दिया है कि जल्दी से जल्दी रणनीति बनाकर लोकसभा चुनाव की टीम अभियान में जुट जाए। तीन फरवरी से लोकसभा के प्रभारी जेपी नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झाड़पिया, नरोत्तम मिश्रा और दुष्यंत गौतम यूपी में डेरा डाल देंगे। सभी प्रमुख अभियानों में लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी गई यह टीम मौजूद रहेगी। भाजपा इसी तरह अपने को सक्रिय करेगी।