छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता संकल्प दुबे ने जगदुलपर में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। इस पत्र में दुबे ने आरोप लगाया है कि कुछ कांग्रेसी पहचान छिपाकर राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी सरोज यादव के साथ मतगणना केंद्र जा रहे हैं। पेशे से अधिवक्ता संकल्प दुबे ने पत्र में आरोप लगाया है कि राजपा प्रत्याशी सरोज यादव के तीन मतगणना एजेंट आभास रतन महंती, सैय्यद जाफर अली और एजाज अहमद कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैंं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नसीम कुरैशी के साथ मतगणना कक्ष में जाने वाले तीनों एजेंटों- इमरान खान, मोइन रजा कुरैशी और हरीश साहू को भी संकल्प दुबे ने पत्र में कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता बताया हैं।
संकल्प दुबे ने पत्र लिखकर आरोप है कि सभी कांग्रेसी अपनी पहचान छिपाकर अन्य प्रत्याशियों के साथ मतगणना कक्ष में घुसने के लिए अधिकृत हो गए हैं। इसे संकल्प दुबे ने गैर कानूनी बताते हुए चुनाव आयोग से सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तीन मतगणना एजेंट आभास रतन महंती, सैय्यद जाफर अली और एजाज अहमद कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैंं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नसीम कुरैशी के साथ मतगणना कक्ष में जाने वाले तीनों एजेंटों- इमरान खान, मोइन रजा कुरैशी और हरीश साहू को भी संकल्प दुबे ने पत्र में कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता बताया हैं।
भाजपा ने आयोग से शिकायत करते हुए कहा- मतगणना कक्ष में पहचान छिपाकर जा रहे कांग्रेसी
Loading...