बस्ती। दीपावली पर्व और यातायात माह की कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकान्त पाण्डेय ने शनिवार को गौर -बस्ती सड़क मार्ग पर सैकड़ो लोगों के सुरक्षित जीवन के लिये निशुल्क हेलमेट वितरित किया। रमाकान्त पाण्डेय ने सहयोगियों के साथ मार्ग पर जा रहे बिना हेलमेट लगाये दुपहिया सवार वाहनों को रोका और उन्हें हेलमेट भेट करते हुये कहा कि इंसान की जिन्दगी बहुत कीमती है। सड़क पर सुरक्षित और यह सोचकर चलें कि घर पर आपके अपने इंतजार कर रहे हैं। बताया कि इस माह 1 हजार लोगों में निशुल्क हेलमेट देने का लक्ष्य है। निशुल्क हेलमेट बांटने के मौके पर पूर्व प्रधान राम प्रसाद शुक्ल, मुन्ना शुक्ला, अनिल सिंह, शशिकांत पाण्डेय, रतन प्रधान, राजेश यादव, कंचन सिंह, आनंद, राम प्रकाश पाल, प्रमोद सिंह के साथ ही अनेक लोगों ने सहयोग किया। साथ ही उनके इस रचनात्मक पहल को उपयोगी बताया।
भाजपा नेता ने लोगों के सुरक्षित जीवन के लिये निशुल्क हेलमेट बांटे, 1 हजार लोगों को निःशुल्क हेलमेट देने का लक्ष्य
Loading...