ग्रेटर नोएडा। यहाँ के दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्मी महावड है. फिलहाल वो भाजपा में बतौर एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था. ये भी पता चला है मृतक पर बदलपुर थाना में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं और वो ठाणे का हिस्ट्रीशीटर रह चूका है. कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था. फिलहाल वो सपरिवार आमका रोड पर रह रहा था. जानकारी के मुताबिक बीती रात हत्यारे धर्मेन्द्र को घर से उठा कर ले गए थे. आज सुबह उसका शव रूपवास बाईपास पर सड़क किनारे मिला.धर्मेन्द्र कोपांच गोली मारी गई है. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुच कर जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है थाना प्रभारी दादरी द्वारा अवगत कराया कि उक्त संबंध में 05 नामजद व 8-10 अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ माना जा रहा है मुकदमा पंजीकृत है, विधिक कार्रवाई जारी है. कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था. फिलहाल वो सपरिवार आमका रोड पर रह रहा था. जानकारी के मुताबिक बीती रात हत्यारे धर्मेन्द्र को घर से उठा कर ले गए थे. आज सुबह उसका शव रूपवास बाईपास पर सड़क किनारे मिला.धर्मेन्द्र कोपांच गोली मारी गई है. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुच कर जांच में जुट गई है.